CM बघेल ने पूछा − सरकार के पास पैसे की कमी नहीं, फिर सड़क बदहाल क्यों ? सचिव PWD को अलग से समीक्षा करने का दिया निर्देश

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल  ने पूछा − सरकार के पास पैसे की कमी नहीं, फिर सड़क बदहाल क्यों ? सचिव PWD को अलग से समीक्षा करने का दिया निर्देश

Raigarh. सीएम बघेल ने नागरिकों को सामान्य कामों के लिए भी हो रही परेशानी पर अधिकारियों और कर्मचारियों को फिर चेताया है। सीएम बघेल की नाराज़गी ज़िले की ख़स्ताहाल सड़कों पर भी सामने आई। मुख्यमंत्री बघेल ने लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ परदेसी को पृथक से बैठक कर इस की समीक्षा करने और काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।



काम में सुधार और समय सीमा का ध्यान रखिए

  सीएम बघेल ने खरसिया में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक में फिर ताकीद की है कि, वे कार्यप्रणाली में सुधार लाएँ।सीएम बघेल ने कहा




“आय,जाति,खतौनी, बँटवारा के कामों में शिकायतें आ रही हैं। ये ऐसे काम हैं जिसमें आम जनता को परेशानी होनी ही नहीं चाहिए। नागरिकों के समय पर ये सामान्य काम नहीं होने की शिकायतें आईं हैं। कार्यों में सुधार ले आईए और यह सुनिश्चित कर लीजिए कि, समय सीमा के भीतर काम हो जाएँ।”





बदहाल सड़कों पर बिफरे सीएम बघेल

 रायगढ ज़िले की सड़कें बदहाल हैं।लैलूंगा धरमजयगढ़ और खरसिया की सड़कों की हालत और बदहाल है। सीएम बघेल का भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम इन्हीं विधानसभाओं में चल रहा है। लगातार सड़कों की मिलती शिकायत और बाजरिया रोड शो से इन शिकायतों की गंभीरता से बावस्ता हुए मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल किया




“सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। फिर भी ज़िले में सड़कों की स्थिति अच्छी क्यों नहीं है?”




 सीएम बघेल ने लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी को निर्देशित किया है कि वे अलग से समीक्षा करें। सीएम बघेल ने काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।


भेंट—मुलाकात कार्यक्रम chhatisgarh सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है फिर सड़कें बदहाल क्यों सीएम बघेल का सवाल अधिकारियों को फिर चेताया खरसिया रायगढ़